नेट छात्रों की अयोग्यता का फैसला वापस लेगी UGC

नेट छात्रों की अयोग्यता का फैसला वापस लेगी UGC

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग :यूजीसी: ने जून में नेट परीक्षा देने और हाथ से उत्तर में सुधार करने वाले 21 हजार छात्रों को अयोग्य ठहराने के निर्णय को वापस लेने का फैसला किया है। इन छात्रों ने अपना उत्तर बदलने के लिए अंकित उत्तर को या तो मिटाकर अथवा उजला द्रव लगा कर इसमें परिवर्तन किया था जिसे गलत तरीका मानते हुए इन छात्रों को आयोग्य ठहराया गया था।

इस निर्णय पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रभावित छात्रों ने विरोध किया था, जिसके बाद यूजीसी को अंतत: अपना

फैसला बदलना पड़ा। यूजीसी के अनुसार, इसके कारण 21 हजार छात्र अयोग्य ठहराये गए थे। आयोग के बयान के अनुसार, ‘बड़ी संख्या में छात्रों के आयोग्य ठहराये जाने और दिशानिर्देश से जुड़े अयोग्यता उपबंध में इसका विशिष्ठ उल्लेख नहीं होने के कारण अब यह निर्णय किया गया है जिन प्रश्नों के उत्तर मिटाकर या उजला द्रव लगाकर बदला गया है, उनके अंक घटाकर परिणाम तैयार किया जायेगा।’ आयोग ने हालांकि चेताया है कि भविष्य में नेट परीक्षा में मिटाकर या उजला द्रव लगाकर उत्तर बदलने पर अयोग्य ठहराया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 21:21

comments powered by Disqus