Last Updated: Friday, January 3, 2014, 23:42
लंदन : अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद को लेकर हुए 3,600 करोड़ रुपए के सौदे को भारत द्वारा रद्द किए जाने के बाद ब्रिटेन ने इस विवाद से दूरी बना ली है। हालांकि, ब्रिटेन ने इस आंग्ल-इतालवी कंपनी पर भरोसा जताया है।
एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया कि यह कंपनी और भारत सरकार के बीच का मामला है। अगस्ता वेस्टलैंड ब्रिटिश सशस्त्र बलों और निर्यात बाजार, दोनों के लिए विश्व स्तरीय हेलीकॉप्टर बनाती है।
गौरतलब है कि रिश्वत के आरोप लगने पर भारत ने बुधवार को इस सौदे को रद्द कर दिया जिस पर 2010 में हस्ताक्षर किया गया था। इटली में कंपनी के दो शीर्ष अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया था।
इन लग्जरी हेलीकॉप्टरों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य अति विशिष्ट लोग यात्रा करने वाले थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 23:42