Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 14:08
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर कांग्रेस की ओर से निशाना साधे जाने के बाद जल संसाधन मंत्री उमा भारती अब उनके बचाव में उतर गई हैं।
बुधवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा ने स्मृति का बचाव करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है। उमा ने कहा कि कांग्रेस पहले सोनिया गांधी की पढ़ाई के सर्टिफिकेट मुहैया करवाए। सोनिया गांधी को पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता बताना चाहिए। यह जानना जरूरी है कि सोनिया कितनी पढ़ी लिखी हैं।
कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने कहा कि पहले वह (कांग्रेस) बताए कि सोनिया गांधी कितना पढ़ी हैं। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद उमा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर जिस तरह से कांग्रेस सवाल उठा रही है, उससे मैं बेहद आहत हूं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि सोनिया गांधी की शैक्षणिक योग्यता क्या है जो यूपीए सरकार की प्रमुख थीं। सरकार उनके निर्देशों पर ही चल रही थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले बताए कि सोनिया गांधी कितना पढ़ी हैं और कहां पढ़ी है, उसके बाद उन्हें स्मृति के बारे में पूछने का अधिकार होगा। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कल ट्विटर पर लिखा था कि मोदी सरकार के क्या कहने। मानव संसाधन विकास मंत्री ग्रेजुएट तक नहीं हैं। उमा ने कहा कि कांग्रेस ने दो भूलें की हैं। पहले मेरे झांसी से खड़े होने पर सवाल उठाए और दूसरा स्मृति को निशाना बनाया। यह जरूरी नहीं कि स्वास्थ्य मंत्री एमबीबीएस डाक्टर ही हो। आप पहले काम देखिये, उसके बाद सवाल कीजिए।
गौर हो कि स्मृति ईरानी शैक्षणिक योग्यता का मामला कांग्रेस नेता अजय माकन ने उठाया था। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया था कि मोदी का कैबिनेट कैसा है। मानव संसाधन मंत्री (शिक्षा देखने वाली) स्नातक भी नहीं हैं। चुनाव आयोग की साइट पर पेज 11 पर उनके हलफनामे को देखें। उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे कोई जिसने अपनी शैक्षणिक योग्यता का साफ तौर पर उल्लेख नहीं किया है उसे एचआरडी मंत्रालय का प्रभार सौंपा जा सकता है।
जिक्र योग्य है कि चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में ईरानी ने अपनी अंतिम शिक्षा ‘बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट-1, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (पत्राचार), दिल्ली विश्वविद्यालय, 1994 के तौर पर उल्लेख किया है। राज्यसभा की वेबसाइट पर ईरानी के बायोडाटा में ‘होली चाइल्ड ऑक्जिलियम, दिल्ली और स्कूल ऑफ कॉरेस्पॉन्डेंस एंड कंटिनुइंग एजुकेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली’ से शिक्षित बताया गया है।
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 13:43