Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 22:27
नई दिल्ली : भाजपा और पांच अन्य विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में तेलंगाना विधेयक के पेश होने पर सवाल उठाने के बीच, कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात को लेकर अनिश्चय की स्थिति में है कि 21 फरवरी को समाप्त हो रहे वर्तमान सत्र में यह विधेयक पारित हो पाएगा या नहीं।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस ने आज लोकसभा में विधेयक पेश करके तेलंगाना के गठन पर ‘बड़ा जोखिम’ लिया है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने विधेयक पर अपना वादा निभाया और विपक्ष केवल समझौते में साथ ‘दिख’ रहा है, लेकिन कोई प्रयास नहीं कर रहा है। सिंघवी न कहा कि वर्तमान सत्र में इस विधेयक का पारित होना ‘सबसे बड़ा सवाल’ है।
उन्होंने कहा कि विधेयक को पेश करने के मुददे को लेकर कोई बहस नहीं हो सकती और यह लोकसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया फैसला है जो अंतिम होता है और इसे चुनौती देने का कोई सवाल नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 22:27