बीएसपी सांसद धनंजय सिंह पर बंदूक की नोंक पर रेप का आरोप, मामला दर्ज

बीएसपी सांसद धनंजय सिंह पर बंदूक की नोक पर रेप का आरोप, मामला दर्ज

बीएसपी सांसद धनंजय सिंह पर बंदूक की नोक पर रेप का आरोप, मामला दर्जनई दिल्ली : बसपा सांसद धनंजय सिंह एक नयी परेशानी में उलझ गए हैं। 42 वर्षीय एक महिला ने उनके खिलाफ बलात्कार करने और धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि रेलवे की कर्मचारी इस महिला का आरोप है कि सांसद ने वर्ष 2004 से 2009 के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया।

उन्होंने कहा कि सिंह ने हथियार दिखा कर उसके साथ लगातार कथित बलात्कार किया और किसी से कुछ भी कहने पर उसे गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। कुमार ने कहा ‘हमने सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया है। हम पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जा रहे हैं और आपराधिक दंड संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज किया जाएगा।’ उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट के सांसद सिंह के खिलाफ यह ताजा शिकायत बीती रात पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।

फिलहाल धनंजय सिंह उनके दिल्ली स्थित आवास में एक नौकरानी की कथित प्रताड़ना की वजह से मौत के मामले में सबूत नष्ट करने और बाल न्याय अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं।

सिंह और उनकी पत्नी जागृति को उनकी घरेलू नौकरानी की मौत के सिलसिले में तथा एक अवयस्क घरेलू सहायक को कथित तौर पर क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित करने के आरोप में 5 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। राखी का शव 4 नवंबर की शाम सिंह के साउथ एवेन्यू स्थित आवास से मिला था। उसके पैर, सीने और बाहों पर चोटों के निशान थे।

अवयस्क घरेलू सहायक ने पुलिस को बताया कि जागृति उन लोगों को आए दिन बुरी तरह पीटती थी। जागृति घरेलू सहायकों को कथित तौर पर प्रताड़ित करती थी और डंडे, लोहे की छड़ों, कपड़े प्रेस करने वाली इस्तरी और यहां तक कि धातु से बने हिरण के सींगों से उन्हें मारती थी। (एजेंसी)




First Published: Thursday, November 14, 2013, 11:04

comments powered by Disqus