Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 18:42

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि पड़ोसी देशों के साथ मित्रवत राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग की नीतियां बनाई जाएं।
शी ने शीर्ष राजनयिक और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की एक बैठक में कहा, ‘‘हमें अपने पड़ोसियों को राजनीति में अधिक मित्रवत बनाने, आर्थिक रूप से अधिक निकट लाने के लिए मेहनत करनी चाहिए। इसके साथ ही हमें सुरक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने तथा लोगों के निकटवर्ती संबंध सुनिश्चित करना चाहिए।’’
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदव तथा मंगोलियाई प्रधानमंत्री नोरोविन अल्ताखुयांग के बीजिंग के दौरे के बाद उनका अधिक मित्रवत पड़ोस नीति पर जोर देने संबंधी भाषण सामने आया है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन के राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया है कि पड़ोसियों के साथ कूटनीति का बुनियादी सिद्धांत उनके साथ मित्र एवं साझेदार के तौर पर पेश आना, उन्हें सुरक्षित महसूस कराना तथा विकास में उनकी मदद करना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 18:42