Last Updated: Friday, December 6, 2013, 01:04

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने 10 जिलों वाले पृथक तेलंगाना राज्य गठन के लिए विधेयक को मंजूरी दे दी। शिंदे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य में दस जिले होंगे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद दोनों ही राज्यों की दस साल से अधिक अवधि के लिए साझा राजधानी नहीं रहेगा। शिंदे ने पत्रकारों से कहा, "विधेयक को मंत्रिमंडल ने पारित कर दिया और विधेयक को राष्ट्रपति के पास उनकी मंजूरी प्राप्त करने के लिए भेज दिया गया।
शिंद ने आगे बताया कि सरकार राज्य की जनता का सम्मान एवं अवसर की समानता बचाए रखने के लिए विशेष प्रयास करेगी। राज्य में आर्थिक एवं सामाजिक स्थिरता बनाए रखने के लिए सरकार विशेष खयाल रखेगी। उन्होंने फिर कहा कि सरकार नवगठित राज्य में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थान स्थापित करने के लिए भी विशेष प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद दोनों ही राज्यों की दस साल से अधिक अवधि के लिए साझा राजधानी नहीं रहेगा। शिन्दे ने कहा कि हम चाहते हैं कि विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो। साथ ही कहा कि समान अवसर के लिए अनुच्छेद 371 डी के तहत दोनों ही राज्यों को विशेष दर्जा मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 23:15