उन्नाव में कोर्ट की निगरानी में खुदाई संबंधी अर्जी पर होगी सुनवाई

उन्नाव में कोर्ट की निगरानी में खुदाई संबंधी अर्जी पर होगी सुनवाई

उन्नाव में कोर्ट की निगरानी में खुदाई संबंधी अर्जी पर होगी सुनवाई   नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पूर्ववर्ती वैश्य राजपूत शासक के किले के खंडहरों में स्थित 180 वर्ष पुराने मंदिर के समीप दबे खजाने की अदालती निगरानी में खुदाई की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर सकता है।

याची वकील एम.एल. शर्मा ने अदालत से अपनी याचिका पर शीघ्र सुनवाई की अपील की है। प्रधान न्यायाधीश पी. सतशिवम एवं न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने याची वकील से अपनी याचिका में सुनवाई से पूर्व सुधार करने के लिए कहा है।

याचिका में केंद्र सरकार को एक सैनिक अधिकार को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है। यह सैनिक अधिकारी अदात की ओर से नियुक्त निगरानी दल के साथ खुदाई पर नजर रखेगा।

शर्मा ने जब यह आशंका जाहिर की कि निगरानी तंत्र के अभाव में सोना गायब हो सकता है, तब अदालत ने कहा कि चीजों का ध्यान रखने के लिए वहां राज्य सरकार है।

मंदिर के समीप 1000 टन सोना दबे होने का खुलासा एक साधु स्वामी शोभन सरकार ने की। साधु ने दावा किया कि इसके बारे में उन्हें स्वप्न में जानकारी हुई जिसके आधार पर उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा।

याचिका में कहा गया है कि एएसआई ने दो जगह खुदाई कराई है और कहा है कि 20 मीटर की गहराई पर उनकी राह में कुछ आया है जो धरती का हिस्सा नहीं है। एएसआई शुक्रवार से खुदाई करा रही है।

याचिका में कहा गया है कि राव राम बख्श सिंह इलाके के राजा था और उन्हें 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। उनके महल को तबाह कर दिया, लेकिन डौड़िया खेड़ा गांव के समीप किले में दबा उनका खजाना छिपा ही रह गया।

डौंड़िया खेड़ा गांव के इतिहास का उल्लेख करते हुए याचिका में कहा गया है कि यह एक प्राचीन स्थल है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संस्थापक सर अलेक्जेंडर कनिंघम ने इस स्थल की पहचान `हयमुख` के रूप में की थी।

सातवीं सदी में मशहूर चीनी यात्री हुएन सांग ने हयमुख की यात्रा की थी और उन्होंने इस स्थान पर पांच बौद्ध मठ होने का उल्लेख किया था। कनिंघम ने कहा था कि डौड़िया खेड़ा वैश्य राजपूतों की राजधानी बनी, जिसका नाम बाद में बैसवाड़ा कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 22:53

comments powered by Disqus