पाक टीम के जीत पर मनाई खुशियां, यूनिवर्सिटी के 67 कश्मीरी छात्र सस्पेंड

पाक टीम के जीत पर मनाई खुशियां, यूनिवर्सिटी के 67 कश्मीरी छात्र सस्पेंड

पाक टीम के जीत पर मनाई खुशियां, यूनिवर्सिटी के 67 कश्मीरी छात्र सस्पेंड ज़ी मीडिया ब्यूरो

मेरठ: मेरठ में कश्मीरी छात्रों के पाकिस्तान टीम का समर्थन करने पर तनाव का माहौल बन गया है। रविवार को यूनिवर्सिटी के छात्र कम्युनिटी हॉल में टेलीविजन पर भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे। टीम इंडिया के मैच हारने के बाद अचानक वहां का माहौल बिगड़ गया। छात्रों के गुटों में एक दूसरे से भिड़ंत हो गई । छात्रों के बीच पत्थरबाजी की घटना भी हुई। यूनिवर्सिटी ने 67 कश्मीरी छात्रों को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

पाक टीम का समर्थन किए जाने के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक जब ये तनाव दूसरे दिन भी कायम रहा तब कश्मीरी छात्रों को निलंबित किया गया। उन्हें कुछ दिनों के लिए हॉस्टल से बाहर भी कर दिया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के दूसरे गुट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

लांकि यूनिवर्सिटी का दावा है कि उन्होने छात्रों को पूरी सुरक्षा में मेरठ से बाहर गाजियाबाद भेजा, इनमें कुछ छात्र कश्मीर लौट भी गए हैं।

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 11:58

comments powered by Disqus