Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 20:26

नई दिल्ली : भाजपा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के इस बयान के लिए उनकी तारीफ की कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीन पर मौजूद आतंकवाद का बुनियादी ढांचा ध्वस्त करना चाहिए और कहा कि उन्होंने हिंदुस्तान के अवाम की बात कही है और केन्द्र सरकार को उससे सबक लेना चाहिए।
वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने सीमा पर तनाव के बावजूद उच्चतम स्तर पर वार्ता करने पर सरकार पर वस्तुत: निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि भारत सही तौर पर सबक सीखने में नाकाम रहा।
प्रसाद ने कहा, ‘क्या यह सरकार राष्ट्रपतिजी से कुछ सबक लेने जा रही है जिन्होंने सचमुच देश के अवाम और उनकी भावनाओं पर कहा कि पाकिस्तान अपनी सरजमीन पर आतंकवाद के तमाम बुनियादी ढांचे ध्वस्त करे।’
भाजपा नेता से जब पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करने के लिए कहा गया कि सीमा की घटनाओं से इतर वार्ता चलनी चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘वार्ता और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। मुझे यह कहते हुए खेद है कि केन्द्र ने सही तौर पर अभी तक कोई सबक नहीं सीखा है।
प्रसाद ने कहा कि वह बशीर के बयान से ज्यादा भारत सरकार को लेकर चिंतित हैं क्योंकि न्यूयार्क में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच उस वक्त वार्ता हो रही थी जब ‘पाकिस्तानी सेना केरन सेक्टर में योजना कार्यान्वित कर रही थी।’
प्रणब ने एक तुर्क अखबार के साथ साक्षात्कार में कहा था, ‘हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह आतंकवादी संगठनों की ओर से आपकी सरजमीन पर बनाए गए बुनियादी ढांच ध्वस्त करे। भारत के साथ किए अपने वादे निभाएं, अपनी जमीन को भारत में अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने की आतंकवादियों को इजाजत नहीं दें।’
राष्ट्रपति ने कहा था, ‘जब तक माहौल नहीं बनाया जाता कैसे दूसरे घटनाक्रम पर आप चर्चा कर सकते हैं?’ सेना ने कल कश्मीर में केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में चार उग्रवादियों को मार कर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी।
उधर, इलाके में घुसपैठ किए उग्रवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान आज तेरहवें दिन में प्रवेश कर गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 20:26