Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 00:24

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि संप्रग सरकार को अधिक आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिए आर्थिक सुधार जारी रखना चाहिए था। चिदंबरम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के लोग आर्थिक वृद्धि चाहते हैं। वे न्यायपूर्ण वितरण भी चाहते हैं। हमें आर्थिक वृद्धि के एक्सीलरेटर पर से पांव नहीं उठाना चाहिए था। हमें आर्थिक वृद्धि पर जोर देना चाहिए था, सुधार पर जोर देना चाहिए था ऐसे में भी जब कि हम अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों को जारी रख रहे थे।’
एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में चिदंबरम मे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने सोच लिया कि कम आर्थिक वृद्धि स्वीकार्य होगी। लेकिन भारत के लोग अधिक आर्थिक वृद्धि चाहते हैं, वे न्यायपूर्ण वितरण चाहते हैं।’ चिदंबरम ने स्वीकार किया कि संप्रग सरकार को सुधारों को आगे बढ़ाना चाहिए था और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना चाहिए था। उन्होंने दावा किया कि संप्रग का 10 साल का शासन आर्थिक वृद्धि का स्वर्णकाल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 00:24