UPSC नकल मामला: आरोपी 4 दिन की पुलिस हिरासत में

UPSC नकल मामला: आरोपी 4 दिन की पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली : सीबीआई की एक अदालत ने यूपीएससी द्वारा पिछले साल दिसंबर में आयोजित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ उपकरण के जरिए कथित तौर पर नकल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक पूर्व उप निरीक्षक को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पिछले साल दिसंबर में आयोजित परीक्षा के दौरान कथित अनुचित तरीके अपनाने के आरोप में दीपक मान को कल गिरफ्तार किया गया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के राजिंदर नगर और प्रह्लादपुर बांगर गांव में तलाशी ली गयी जहां से ब्लूटूथ उपकरण जब्त किया गया। इसका इस्तेमाल परीक्षा हॉल में उत्तर बताने में होता था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 10:24

comments powered by Disqus