UPSC ने सिविल सेवा मेन्स के नतीजे घोषित किए

UPSC ने सिविल सेवा मेन्स के नतीजे घोषित किए

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए।

मुख्य परीक्षा पिछले साल दिसंबर में हुई थी। कार्मिक मंत्रालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा। ये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और ग्रुप ए एवं बी की अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए होंगे।

व्यक्तित्व परीक्षण अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। ये यहां यूपीएससी कार्यालय में होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में सफल नहीं होने वाले उम्मीदवारों के अंकपत्र यूपीएससी की वेबसाइट पर आखिरी नतीजों के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है..प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण)। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 00:01

comments powered by Disqus