Last Updated: Friday, January 17, 2014, 10:37
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के स्कूल का संचालन अमेरिकी मिशन की ओर से नहीं किया जाता है। इस स्कूल पर भारत सरकार ने वीजा एवं स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कहा कि अमेरिका इस संबंध में भारत सरकार की चिंताओं के समाधान के लिए राजनयिक स्तर पर बात कर रहा है।
प्साकी ने कहा कि यह (अमेरिकी दूतावास स्कूल) दूतावास द्वारा संचालित नहीं किया जाता। वहां केवल एक तिहाई छात्र अमेरिकी हैं। स्कूल के संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हम भारत सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1952 से, जब दूतावास ने अमेरिकी दूतावास स्कूल की स्थापना के लिए भारत सरकार के साथ राजनयिक नोट का आदान प्रदान किया, स्कूल नयी दिल्ली में राजनयिक एवं देश के बाहर व्यवसाय करने वाले समुदाय के बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा उपलब्ध कराने में सफल रहा है।
एक इंटरनेशनल अखबार में रिपोर्ट में कहा गया कि स्कूल अमेरिकी सरकार के स्वामित्व वाली जगह पर चलाया जा रहा है। अखबार ने कहा कि इस शहर के विशेष अमेरिकी दूतावास स्कूल में नए शिक्षकों के लिए एक हैंडआउट में उन महिला शिक्षकों के लिए एक असामान्य निर्देश जारी किया गया है जिनके पति भी स्कूल में शिक्षण कार्य कर रहे हों। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 10:37