अमेरिका और भारत करेंगे संयुक्त नौसैनिक युद्धाभ्यास

अमेरिका और भारत करेंगे संयुक्त नौसैनिक युद्धाभ्यास

चेन्नई : अमेरिका और भारत इस सप्ताह के उत्तरार्ध में संयुक्त नौसैनिक युद्धाभ्यास करेंगे। यह युद्धाभ्यास दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रोत्साहन देने के हिस्से के तौर पर किया जाएगा।

कोमोडोर कैप्टन पॉल जे लियोन्स ने कहा कि चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट पर खड़ा अमेरिकी युद्धक जहाज गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर-यूएसएस मैककैंपबेल 7 नवंबर से 11 नवंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना के साथ मिलकर ‘मालाबार’ युद्धाभ्यास करेगी।

अपनी पहली भारत यात्रा पर यूएसएस मैककैंपबेल पर सवार संवाददाताओं से यहां बातचीत में लियोन्स ने कहा, ‘‘हम अपनी मित्रता, पारस्परिक सहयोग की समझ को और आगे बढ़ाने के लिए चेन्नई पहुंचकर खुश हैं। यह पारस्परिक सहयोग की समझ सिर्फ नौसेना के बीच बढ़ाने के लिए नहीं है बल्कि हमारे लोगों के बीच है। युद्धाभ्यास मालाबार 2013 की औपचारिक शुरुआत आगामी कुछ दिनों में होगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 20:28

comments powered by Disqus