Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 11:17

चेन्नई : तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पकड़े गए अमेरिकी जहाज में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद होने के बाद ग़ृह मंत्रालय ने इस बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। जहाज के सभी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह भी पता चला है कि कोस्ट गार्ड ने इस जहाज को देखा था लेकिन इससे पूछताछ नहीं की। मामले की जांच चल रही है। खुफिया विभाग भी इसकी जांच कर रहा है। हैरानी की बात है कि यह जहाज पहले भी भारतीय सीमा में घुसा था और बिना रोक-टोक के वापस चला गया था।
इस जहाज का नाम एमवी सीमैन गार्ड ओहायो है और यह कोच्चि बंदरगाह में सामान लेने के लिए रुका था। जहाज ने हथियारों के बारे में कोई घोषणा नहीं की थी जबकि हथियार ले जाने वाले ऐसे हर जहाज को इसकी घोषणा करनी पड़ती है।
यह जहाज शारजाह से इधर आया था और भारतीय समुद्री सीमा में एक महीने से था लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। शनिवार को इसे रोक कर टूटीकोरिन में इसकी तलाशी ली गई तो बड़ी तादाद में असॉल्ट राइफलें और गोलियां मिलीं। अभी तक की जांच से कुछ भी ठोस तथ्य निकलकर सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी एडवान फोर्ट का यह जहाज समुद्री डाकुओं से व्यापारिक जहाजों की रक्षा का काम करता था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 11:17