अमेरिका से संबंध नहीं बिगाड़ना चाहता है भारत : खुर्शीद

अमेरिका से संबंध नहीं बिगाड़ना चाहता है भारत : खुर्शीद

अमेरिका से संबंध नहीं बिगाड़ना चाहता है भारत : खुर्शीदनई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि भारतीय राजनयिक से दुर्व्यवहार के मुद्दे पर गतिरोध समाप्त करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है और दोनों पक्ष इस एक घटना को लेकर आपसी संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं।

औद्योगिक संगठन, फिक्की के एक आयोजन से अलग खुर्शीद ने कहा कि न्यूयार्क में भारतीय उपवाणिज्यदूत से दुर्व्यवहार के मामले पर दोनों देश वार्ता कर रहे हैं और इसे तार्किक परिणति पर पहुंचना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि अमेरिका के भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खत्म करने से इंकार करने के बाद गतिरोध खत्म करने के लिए भारत और अमेरिका अब क्या कदम उठाएंगे। खुर्शीद ने कहा कि वार्ता को तार्किक परिणति तक पहुंचने दीजिए, अमेरिका के साथ मेरी वार्ता अभी समाप्त नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच करीबी संबंध कई वर्षों में विकसित हुए हैं और दोनों पक्ष नहीं चाहते कि एक घटना के कारण उनकी साझेदारी प्रभावित हो। उन्होंने कहा, `दोनों पक्षों के लोग नहीं चाहते कि दोस्ताना संबंध किसी एक घटना से प्रभावित हों।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 21, 2013, 15:56

comments powered by Disqus