अमेरिका ने भारत को वरीयता प्राप्त विदेशी राष्ट्र सूची से बाहर रखा

अमेरिका ने भारत को वरीयता प्राप्त विदेशी राष्ट्र सूची से बाहर रखा

वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत को वरीयता प्राप्त विदेशी राष्ट्र सूची (सर्वाधिक बुरी श्रेणी) से बाहर रखा और कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) को लागू करने और इसके संरक्षण के विषय पर वह नई दिल्ली में बनने वाली अगली सरकार के साथ चर्चा करेगा।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने 2014 विशेष 301 रिपोर्ट में कहा है कि भारत 2014 में प्रायरिटी वाच लिस्ट में बना हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले महीनों में अमेरिका ‘नयी सरकार’ के साथ आईपीआर से जुड़े विषयों पर सार्थक, सतत और प्रभावी चर्चा के लिए मौका तलाशने की कोशिश दोगुनी कर देगा। वहीं, अमेरिकी व्यापार लॉबी खासतौर पर औषधि कंपनियां अपनी सरकार पर इस बात के लिए दबाव डाल रही है कि वह भारत को आईपीआर के लिए वरीयता प्राप्त विदेशी राष्ट्र की सूची में शामिल करे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 00:35

comments powered by Disqus