Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 23:27
चेन्नई : तमिलनाडु का एमडीएमके आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो सकता है। यह जानकारी बुधवार को एमडीएमके के नेता वाइको ने दी। मरुमलरची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) तमिलनाडु और पुडुचेरी में 1994 में गठित एक द्रविड़ियन पार्टी है।
वाइको ने संवाददाताओं से यहां कहा कि उन्होंने आम चुनाव के लिए गठबंधन बनाने के मुद्दे पर भाजपा नेताओं से प्रारंभिक बातचीत की है। उन्होंने कहा कि एमडीएमके का मुख्य उद्देश्य केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार को हटाना और कांग्रेस की मदद से किसी अन्य सरकार के गठन को रोकना है।
वाइको के अनुसार, भाजपा के पक्ष में समर्थन बढ़ रहा है और देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। वाइको ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 23:27