Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 18:18
नई दिल्ली : केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उनसे अनुरोध किया कि भारत को तमिलनाडु के दलों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों (चोगम) के सम्मेलन का बहिष्कार करना चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘भारत ने राष्ट्रमंडल सम्मेलन पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया है।’ उन्होंने कहा कि इस बारे में घोषणा उचित समय पर की जाएगी। वासन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें तमिलनाडु की जनता के नजरिये और श्रीलंका में अगले महीने आयोजित हो रहे चोगम का भारत द्वारा ‘पूरी तरह से’ बहिष्कार किये जाने की मांग को लेकर राज्य विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने के बारे में अवगत कराया।
केन्द्रीय मंत्री वासन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी बातें धर्यपूर्वक सुनीं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने सूचित किया कि वह श्रीलंका को लेकर तमिलनाडु की जनता की संवेदनाओं को दिमाग में रखकर कोई कदम उठाएंगे। उन्होंने अच्छा फैसला करने का आश्वासन दिया।’ वासन ने कहा कि उन्होंने मछुआरों द्वारा झेली जा रही समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मछुआरों की समस्याओं पर अपनी चिंता जताई। केन्द्र इस मुद्दे के जल्द हल निकालने के लिए माहौल पैदा करने के लिए काम कर रहा है। कांग्रेस कोर समूह द्वारा प्रधानमंत्री से राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केवल आधिकारिक फैसला अंतिम फैसला हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार आधिकारिक रूप से अपना रूख स्पष्ट करेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 18:18