वेंकैया ने मोदी की खातिर पहली बार चाय पी

वेंकैया ने मोदी की खातिर पहली बार चाय पी

वेंकैया ने मोदी की खातिर पहली बार चाय पी विजयवाड़ा: एक चाय की दुकान का यहां उद्घाटन कर भाजपा के चुनावी अभियान का श्रीगणेश करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने नरेन्द्र मोदी को ‘चाय वाला ’ कहने के लिये कांग्रेस सांसद मणि शकंर अय्यर को आज आड़े हाथ लिया । उन्होंने पहली बार जीवन में चाय का स्वाद भी चखा । नायडू ने शहर के गांधीनगर इलाके में चाय के स्टाल का उद्घाटन करने के बाद वहां चाय पी ।

उन्होंने कहा ‘ मैंने जीवन में पहली बार चाय पी क्योंकि मेरे बडे भाई ने सिखाया था कि चाय सेहत के लिये नुकसानदायक है । ’’ पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने ‘चाय वाला ’ टिप्पणी पर कांग्रेस और उसके नेता मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथों लिया । दिल्ली में हाल में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अधिवेशन के दौरान अय्यर ने मोदी के बारे में कहा था कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिये एक जगह तलाशनी होगी जहां वह चाय बेच सकें ।

नायडू ने कहा ‘ कांग्रेस पार्टी ने अय्यर के बयान की निंदा नहीं और बल्कि उसका समर्थन किया । उनका बयान खुद के रोजगार से जीवनयापन करने और कई अन्य को रोजगार देने वाले हजारों चाय विक्रेताओं का अपमान है । ’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 18:02

comments powered by Disqus