Last Updated: Friday, November 8, 2013, 22:09
गाजियाबाद : आरुषि-हेमराज हत्याकांड में फैसला जल्द आ सकता है। सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने बचाव पक्ष को जल्द बहस खत्म करने को कहा है। संभव है कि बचाव पक्ष 11 नवंबर तक बहस पूरी कर ले। ऐसे में अदालत का फैसला आने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे।
बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. लाल की अदालत में चल रही है। सीबीआई की बहस पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की अंतिम बहस चल रही है।
आज बचाव पक्ष के अधिवक्ता तनवीर अहमद मीर और मनोज कुमार सिसौदिया ने कहा कि डॉ. राजेश तलवार द्वारा आरूषि और हेमराज की हत्या को लेकर जो थ्योरी बताई गई है, उसमें कहा गया है कि डॉ. तलवार ने शराब पी रखी थी लेकिन ‘वैलेंटाइन व्हिस्की’ की बोतल पर राजेश तलवार के अंगुलियों के निशान नहीं हैं।
बचाव पक्ष ने कहा कि हेमराज के कमरे से जो शराब और बीयर की बोतलें मिलीं थीं उन पर पुरुष डीएनए मिला है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. महापात्रा की रिपोर्ट में भी पुरुष डीएनए मिलने की बात कही गई है। इससे जाहिर होता है कि आरुषि की हत्या राजेश तलवार ने नहीं बल्कि किसी और व्यक्ति ने की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 8, 2013, 22:09