Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 23:08
नई दिल्ली : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहद कम महिला उम्मीदवार ही चुनाव जीत सकी हैं। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का नतीजा आज घोषित किया गया जिसमें से तीन राज्यों में महिला विधायकों की संख्या दहाई के आंकड़े तक भी पहुंच नहीं सकी। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 69 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं लेकिन सिर्फ तीन चुनाव जीत सकीं।
दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों महिला उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीती हैं। साथ ही इन सबने पहली बार चुनाव लड़ा था। इन विजेता महिला उम्मीदवारों के नाम हैं राखी बिड़ला, बंदना कुमारी और वीणा आनंद। वहीं, पार्टी प्रवक्ता प्रवक्ता शाजिया इल्मी महज 326 मतों के अंतर से हार गईं।
सबसे बड़ा उलट-फेर तब हुआ जब तीन बार से दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अपना सीट नहीं बचा सकीं उन्हें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 25 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया। मध्य प्रदेश में 25 से अधिक महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव में तकरीबन 100 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं।
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सात-सात महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए कुल 103 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं। भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा राजे सिंधिया तकरीबन 61000 मतों से विजयीं हुईं। उन्होंने अपनी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई। राजस्थान में चुनाव जीतने वाली सात में से छह महिला उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर जीती हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में भी ज्यादातर महिलाएं भाजपा के टिकट पर चुनाव जीती हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी चुनाव जीती हैं।
राजनीति के प्रति उदासीन रवैया रखने वाले दिल्ली के हजारों युवाओं ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों के साथ मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार का जश्न मनाया। अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी को बड़ी सफलता मिलने का जैसे ही संकेत मिला अनेक युवा विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना केंद्रों के बाहर जुट गए। आप ने राष्ट्रीय राजधानी में 70 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 23:08