Last Updated: Monday, May 26, 2014, 15:19
मुरैना (मप्र) : विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि विहिप का एजेंडा यथावत है और वह अयोध्या में राम मंदिर बनने के मुद्दे पर विहिप अडिग है।
मुरैना में तोगडिया ने कल पत्रकारों से कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का एजेंडा यथावत है। उसमें कोई भी परिवर्तन नहीं है। राम मंदिर बनने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब केंद्र बेहतर दे सकता है।
उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाने के सवाल पर चुप्पी साधते हुए कहा कि इस बात का जवाब भी केन्द्र सरकार को देना है। एक सवाल के जवाब में तोगड़िया ने कहा कि हिन्दुस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को कोई खतरा नहीं है लेकिन इसे अनावश्यक मुद्दा बनाया जाएगा तो अल्पसंख्यकों को असुरक्षा महसूस होने लगेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 15:19