Last Updated: Friday, December 20, 2013, 19:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोबरेली (उत्तर प्रदेश) : राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए फिर से बखेड़ा खड़ा करने के मूड में है। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने नरेन्द्र मोदी से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा है कि अगर मोदी को चुनाव में विहिप का सहयोग चाहिये तो उन्हें ऐसा करना होगा।
विहिप के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने बरेली में संवाददाताओं से कहा कि जो भी राजनीतिक दल अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का आश्वासन देगी, विहिप उसका समर्थन करेगी। उस पार्टी को अपने चुनाव घोषणा पत्र में मंदिर निर्माण का एलान करना होगा, चाहे वह भाजपा हो या उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी हों।
उन्होंने कहा कि मोदी ने राम मंदिर मुद्दे को अपने भाषणों में प्रमुखता से शामिल नहीं किया है तो उन्हें खुद इस बारे में सोचना चाहिये। अगर मोदी को विहिप का सहयोग चाहिये तो उनको राम मंदिर को लेकर अभी से स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
मालूम हो कि नरेंद्र मोदी ने जनता के मूड को भांपते हुए खुद को राम मंदिर के मुद्दे से किनारा कर लिया है। विकास पुरूष के रूप में बनी अपनी छवि को मोदी बिगाड़ना नहीं चाहते हैं क्योंकि बहुत मुश्किल से उन्होंने धर्म और संप्रदायिकता की कट्टर छवि से मुक्ति पायी है।
First Published: Friday, December 20, 2013, 19:15