CRPF जवान की गुहार वाली वीडियो फुटेज गलत पहचान की निकली

CRPF जवान की गुहार वाली वीडियो फुटेज गलत पहचान की निकली

नई दिल्ली : बिहार के औरंगाबाद जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल एक सीआरपीएफ जवान की मदद के लिए गुहार लगाने वाला वीडियो फुटेज गलत पहचान का मामला साबित हुआ क्योंकि सीआरपीएफ ने कहा कि यह घायल होने के बाद दम तोड़ने वाला व्यक्ति नहीं है। सीआरपीएफ ने कहा कि फुटेज में जिस जवान को दिखाया गया है उसका रांची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह उपकमांडेंट नहीं हैं जिनकी मौत हुई है।

टीवी चैनलों पर कल फुटेज दिखाये गये थे जिससे ये सवाल खड़े हुए थे कि क्या घायल जवानों को चिकित्सकीय सहायता देने में कोई देरी हुई है। सीआरपीएफ प्रमुख दिलीप त्रिवेदी ने कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाया गया हमारा जवान दिलीप है जिसे रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जो जिंदा है लेकिन वह घायल है। दुख की बात है कि हमले में जख्मी हुए उप कमांडेंट इंद्रजीत की जान चली गयी।

पटना में सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक चिरंजीव प्रसाद ने कहा कि यह गलत पहचान का मामला है। टीवी चैनलों पर दिखाया गया जवान दिलीप कुमार है जो रांची अपोलो अस्पताल में भर्ती है और वह उपकमांडेंट इंद्रजीत सिंह नहीं है जिनकी विस्फोट में मौत हो गई। गौर हो कि टीवी चैनलों पर दिखाये गये एक हृदय विदारक वीडियो में दिलीप को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और डीजीपी से अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए दिखाया गया था। कुछ चैनलों पर दावा किया गया था कि वह उप कमांडेंट इंद्रजीत सिंह हैं जिनकी बाद में मौत हो गयी।

कांस्टेबल दिलीप को टीवी चैनलों पर जारी वीडियो में दर्द से तड़पते हुए दिखाया गया और वह गुहार लगा रहे थे, ‘मेरे पास कोई डॉक्टर नहीं है। मैं मर जाउंगा। मेरा खून बह रहा है। मेरे छोटे बच्चे हैं। दो घंटे हो गये लेकिन मुझे ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर नहीं आया। मैं आईईडी विस्फोट में घायल हो गया हूं।’ इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विस्फोट में सीआरपीएफ के तीन कर्मियों के शहीद होने और आठ अन्य के घायल होने पर शोक जताया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 8, 2014, 23:06

comments powered by Disqus