देश भर में हर्षोल्लास से मनाई गई विजयादशमी

देश भर में हर्षोल्लास से मनाई गई विजयादशमी

देश भर में हर्षोल्लास से मनाई गई विजयादशमीनई दिल्ली : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर रविवार को देश भर में दशहरा का त्योहार मनाया गया और इस मौके पर पूरे जोश और उल्लास के साथ लोगों ने दशानन रावण, उसके पुत्र मेघनाद और भाई कुंभकरण के विशालकाय पुतले फूंके।

जैसे ही पटाखों से लैस पुतले धू-धूकर जलने शुरू हुए लोग खुशी से झूम उठे। पुलिस की चौकसी के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में दशहरा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

बहरहाल, देश के पूर्वी तट पर चक्रवात की वजह से दशहरे का रंग फीका नजर आया। दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उन गणमान्य लोगों में शामिल थे जिन्होंने परेड और रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन होते देखा।

गर्मी के खत्म होने और ठंड की दस्तक के तौर पर भी देखे जाने वाले दशहरा से पहले नौ दिनों का नवरात्र महोत्सव मनाया जाता है जिसमें श्रद्धालू पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं।

नवरात्र के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रामलीलाएं भी आयोजित की गयीं। दशहरा के अवसर पर कई जगह मेले भी लगाए गए जो महिषासुर नाम के दानव पर देवी दुर्गा की जीत का प्रतीक है।

कश्मीर घाटी में हल्की बूंदाबादी के बावजूद सैकड़ों लोगों ने श्रीनगर में रावण दहन का लुत्फ उठाया। पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘फैलिन’ की वजह से हुई बारिश के बावजूद धूमधाम से महानवमी मनायी गयी।

बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपने प्रशंसकों को विजयादशमी के मौके पर शुभकामनाएं देने के लिए वक्त निकाला।

महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को दशहरा और विजयादशमी की ढेरों शुभकामनाएं..’’ हिमाचल प्रदेश में एक हफ्ते तक चलने वाला कुल्लू दशहरा महोत्सव कल से शुरू होगा। धलपुर मैदान में भगवान रघुनाथजी की पारंपरिक रथ यात्रा के साथ इस महोत्सव की शुरुआत होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 21:54

comments powered by Disqus