नरेंद्र मोदी की रैली के लिए चाय विक्रेताओं को VIP पास

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए चाय विक्रेताओं को VIP पास

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए चाय विक्रेताओं को VIP पासमुंबई : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को मुंबई में होने वाली रैली के लिए शहर के 10,000 चाय विक्रेताओं को अति विशिष्ट पास जारी किए गए हैं। भाजपा के नेता राज पुरोहित ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई में चाय विक्रेताओं को विशेष निमंत्रण पत्र बांटने का काम शुरू किया और उनसे बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली रैली में हिस्सा लेने का आग्रह किया।

पुरोहित ने मीडिया से कहा कि राजनीति में आने से पहले मोदी अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। कांग्रेस उनकी इस पृष्ठभूमि का मजाक बनाती है। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि चाय बेचना देश बेचने से अच्छा है। इसलिए हमने चाय बेचने वालों को रैली में विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

इस वीआईपी निमंत्रण से उत्तेजित अधिकांश चाय विक्रेताओं ने अपनी दुकान एक दिन के लिए बंद करके रैली में शामिल होने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 18:15

comments powered by Disqus