वीके सिंह ने जेएंडके विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस का दिया जवाब

वीके सिंह ने जेएंडके विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस का दिया जवाब

वीके सिंह ने जेएंडके विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस का दिया जवाबजम्मू : पूर्व सेना प्रमुख (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें जारी किए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस का मंगलवार को जवाब दे दिया।

विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने सिंह को 24 अक्तूबर को नोटिस जारी कर उनके कार्यकाल के दौरान सेना के गोपनीय फंडों से कुछ मंत्रियों को धन दिए जाने के आरोपों के मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।

विधानसभा के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुल को जनरल सिंह के जवाब की एक प्रति के साथ एक सीडी भी दी गई। गुल इस जवाब की जांच करेंगे ताकि आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 00:25

comments powered by Disqus