वोट के लिए नोट: कोर्ट ने आरोपों पर फैसला स्थगित किया

वोट के लिए नोट: कोर्ट ने आरोपों पर फैसला स्थगित किया

नई दिल्ली : वर्ष 2008 के नोट के बदले वोट मामले में दिल्ली की एक अदालत ने फैसला स्थगित कर दिया है। मामले में समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह और भाजपा के दो सांसद शामिल हैं।

विशेष न्यायाधीश नरोत्तम कौशल शऩिवार को छुट्टी पर थे और मामले पर अगली सुनवाई अब 28 अक्तूबर को होगी। अमर सिंह अदालत में बॉलीवुड की अभिनेत्री और अपनी पार्टी की पूर्व सहयोगी जयाप्रदा एवं छह अन्य आरोपियों के साथ पेश हुए।

इससे पहले अदालत ने अपना आदेश आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। पिछले कुछ महीने में जिरह के दौरान अमर सिंह ने मामले से खुद को बरी किए जाने की मांग की थी और कहा था कि यह दिखाने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है कि 2008 में लोकसभा में विश्वास मत के दौरान धन के बदले क्रास वोटिंग के लिए उन्होंने भाजपा के दो सांसदों को लालच दिया था।

दिल्ली पुलिस ने अगस्त 2011 में अपने पहले आरोपपत्र में अमर सिंह और लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी को 22 जुलाई 2008 को लोकसभा में विश्वास मत से पहले कुछ सांसदों को रिश्वत देने का ‘‘षड्यंत्र’’ रचने और ‘‘सरगना’’ होने का आरोपी बनाया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 18:08

comments powered by Disqus