हेलिकॉप्टर सौदा: BJP ने एंटनी के बयान पर उठाया सवाल

हेलिकॉप्टर सौदा: BJP ने एंटनी के बयान पर उठाया सवाल

नई दिल्ली : भाजपा ने आज रक्षा मंत्री ए के एंटनी से स्पष्टीकरण मांगा कि वीवीआई हेलिकॉप्टर सौदा मामले में इटली की अदालत में बिचौलिया गुइडो हसाचके के बयान में दर्ज फैमिली का दूसरा मतलब बताया गया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा, राजनीतिक जगत में कागज पर दर्ज संकेत को समझना क्या रॉकेट साइंस है ? बिचौलिया के लिए फैमिली के तौर पर हवाला देना क्या विचित्र नहीं है। अगस्ता वेस्टलैंड के मुद्दे पर राज्यसभा में 5 फरवरी को रक्षा मंत्री के दिए गए बयान पर उन्होंने स्पष्टीकरण की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 09:40

comments powered by Disqus