VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: इतालवी कोर्ट ने भारत को दी हशके से पूछताछ की इजाजत

VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: इतालवी कोर्ट ने भारत को दी हशके से पूछताछ की इजाजत

 VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: इतालवी कोर्ट ने भारत को दी हशके से पूछताछ की इजाजतनई दिल्ली : इटली की एक अदालत ने शुक्रवार भारतीय अधिकारियों को हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कथित बिचौलिये गुइदो हशके से पूछताछ करने की इजाजत दे दी जिसके खिलाफ उस देश में मामला चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि हशके हेलीकॉप्टर घोटाले में अपनी भूमिका के बारे में मिलान की अदालत में अपना बयान दे रहा है तथा वहां मौजूद भारतीय अधिकारियों के एक दल को उससे पूछताछ करने की इजाजत दी गई है।

इटली से मिली रिपोर्ट के अनुसार हशके ने दावा किया है कि 60 करोड़ यूरो का भुगतान वायुसेना अधिकारियों को किया गया और 84 लाख यूरो नौकरशाहों को दिये गए। उसने दावा किया कि राजनेताओं को भी भुगतान किया गया।

रिपोटरें में कहा गया है कि यह राशि सौदे के लिए बिचौलिये द्वारा कागज पर तैयार मसौदा बजट का हिस्सा थी जिसमें वायुसेना को एएफ और राजनेताओं को ‘पोल’ लिखा गया है। इससे पहले ही सुनवायी में हशके ने घोटाले में अपनी भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा था कि उसने पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी से छह से सात बार मुलाकात की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 11:52

comments powered by Disqus