चुनाव में इस्तेमाल की जाएगी वीवीपीएटी मशीन

चुनाव में इस्तेमाल की जाएगी वीवीपीएटी मशीन

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने 20,000 वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन मतदान केंद्रों पर लगाए जाने के आदेश दिए हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस.संपत ने बुधवार को दी।

संपत ने लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि मतदान पर्ची मशीन पर प्रयोग नागालैंड और मिजोरम विधानसभा के दो सीटों पर किया गया था। इस प्रयोग से उत्साहित हो कर हमने इस तरह के 20,000 मशीन की आपूर्ति का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम मशीन के लिए इंतजार कर रहे हैं। जैसे यह प्राप्त होगा, हम इसे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर इस्तेमाल करेंगे। आयोग को 31 मार्च तक यह मशीन उपलब्ध हो जाएगा।

इस व्यवस्था के तहत मतदाता द्वारा उम्मीदवारों के नाम का बटन दबाते ही, उस उम्मीदवार के नाम और पार्टी के चिन्ह की पर्ची अगले 10 सेंकेड में मशीन से बाहर निकल जाएगी। इसके बाद यह एक सुरक्षित बक्से में गिर जाएगी। फिलहाल निर्वाचन आयोग के पास ऐसे 600 मशीन उपलब्ध हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 21:42

comments powered by Disqus