Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 13:59
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि देश भर में वक्फ संपत्ति से मिले मुनाफे का उपयोग अल्पसंख्यक समुदाय की सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए किया जा सकता है। नेशनल वक्फ डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएडब्ल्यूएडीसीओ) के लांच के अवसर पर प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि कार्पोरेशन वक्फ की जमीन पर पारदर्शी तरीके से स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए वित्तीय संसाधनों को जुटाएगा और इसे सुगम बनाएगा।
उन्होंने कहा कि वक्फ संपति से अत्यधिक मुनाफा कमाया जा सकता है, जिसका उपयोग समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास में किया जा सकता है। एनएडब्ल्यूएडीसीओ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का नया उद्यम है, जो देश में 4.9 लाख वक्फ संपति के विकास के लिए काम करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमने देश के अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास की दिशा में एक और पहल की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 13:59