भारत-पाक के बीच मसलों का हल युद्ध नहीं : इमरान खान

भारत-पाक के बीच मसलों का हल युद्ध नहीं : इमरान खान

भारत-पाक के बीच मसलों का हल युद्ध नहीं : इमरान खाननई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के साथ चौथे युद्ध की आशंका से जुड़ी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हालिया बयान के बावजूद दोनों देश ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उनके पास परमाणु हथियार हैं। इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को मजबूत नेतृत्व की दरकार है जो लोगों से यह कह सके कि द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान के लिए युद्ध विकल्प नहीं है।

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले इमरान खान ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उर्जा एवं खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग जरूरी है और अगर उनकी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीके इंसाफ’ सत्ता में आती है तो संभावत: दोनों देशों के बीच संयुक्त असैन्य परमाणु सहयोग भी हो सकता है।

कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चौथे युद्ध की आशंका से जुड़े शरीफ के हालिया बयान पर पूछे गए एक प्रश्न पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि नवाज शरीफ भी ऐसा मानते होंगे, क्योंकि परमाणु शस्त्र संपन्न दोनों राष्ट्र युद्ध नहीं कर सकते।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर दोनों देशों के बीच विवाद का ‘मूल मुद्दा’ बना हुआ है और एक बार इस समस्या का समाधान हो जाता है, तो अन्य सभी समस्याएं भी हल हो जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 23:58

comments powered by Disqus