Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 23:09
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ वारंट जारी किए। धनंजय सिंह, और जागृति सिंह इस समय अपनी नौकरानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा ने धनंजय सिंह और जागृति सिंह को पांच दिसंबर को अदालत के समक्ष हाजिर होने के लिए ये वारंट जारी किए, क्योंकि दोनों इससे पहले अदालती सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे।
अदालती सूत्रों के अनुसार, अदालत को बताया गया कि चार दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुलिसकर्मियों के व्यस्त होने के कारण दोनों आरोपियों को जेल से अदालत लाने के लिए पुलिसबल नहीं है, तथा इसी वजह से उन्हें अदालत के समक्ष हाजिर नहीं किया जा सका।
बचाब पक्ष के वकील ने बताया कि परिस्थितियों के अनुसार आरोपियों की पांच दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत की अवधि जेल में नियुक्त दंडाधिकारी द्वारा बढ़ा दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 23:09