अबु जुंदाल के खिलाफ पेशी वारंट जारी

अबु जुंदाल के खिलाफ पेशी वारंट जारी

नई दिल्ली: लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी अबु जुंदाल के खिलाफ एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को पेशी वारंट जारी किया। जुंदाल पर देश में आतंकवादी हमलों में कथित रूप से शामिल रहने का आरोप है।

जिला न्यायाधीश आई.एस. मेहता ने बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान जुंदाल को अदालत में पेश करने के लिए वारंट जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए दो जुलाई की तारीख तय कर दी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन से जोड़ने के लिए इंटरनेट के जरिए लोगों की कथित रूप से भर्ती करने की कोशिश के लिए भारतीय दंड संहिता और अनधिकृत गतिविधि निवारक अधिनियम के तहत जुंदाल पर आरोप तय किए गए हैं।

जुंदाल 2008 के मुंबई हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक था, और वह फिलहाल भारत में आतंकवादी हमले करने की एक साजिश के संबंध में मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। सऊदी अरब ने 25 जून, 2012 को उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 18:15

comments powered by Disqus