Last Updated: Friday, May 30, 2014, 12:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: मानव संसाधन मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी स्मृति ईरानी इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता पर उठे सवाल के बाद इंटरनेट की दुनिया में भी उनका खूब डंका बज रहा है। स्मृति ईरानी की वह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने शॉर्ट्स पहने हुए हैं। इसमें वह अपनी कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रही है।
अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर विवादों में चल रहीं 38 साल की नई-नवेली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस तस्वीर में दो लड़कियों के बीच में दिखाई दे रही हैं। गौर हो कि स्मृति 1998 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।
टीवी अदाकारा स्मृति ईरानी ने साल 2000 में टीवी सीरियलों में काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक `क्योंकि सास भी कभी बहू थी` में तुलसी का किरदार निभाया। इसी सीरियल के जरिए स्मृति ने टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी।
स्मृति ईरानी तब से विवादों में घिर गईं हैं जब से इस बात का पता चला है कि उन्होंने 2004 और 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में अलग-अलग जानकारी दी है। उन्होंने 2004 के चुनाव के दौरान दायर अपने एफिडेफिट में कहा था कि वो ग्रैजुएट हैं, जबकि 2014 में खुद को 12वीं पास बताया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 30, 2014, 10:46