पड़ोसी देशों के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं: गृह मंत्री

पड़ोसी देशों के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं: गृह मंत्री

अगरतला : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रविवार को कहा कि भारत शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में यकीन रखता है और पड़ोसी देशों के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देता।

अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहिउद्दीन खान आलमगीर के साथ यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शिंदे ने कहा, ‘‘हम अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में यकीन रखते हैं। हम किसी भी तरीके से अपने पड़ोसियों के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देते।’’

शिंदे ने यह बयान एक बांग्लादेशी पत्रकार के इस सवाल पर दिया कि पड़ोसी देश के मौजूदा राजनीतिक संकट में भारत क्या भूमिका निभाएगा।

पत्रकार के इस सवाल पर बांग्लादेश के गृह मंत्री मोहिउद्दीन खान आलमगीर ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में कोई राजनीतिक संकट नहीं है। चुनाव समय पर होंगे और हम उसकी तैयारी कर रहे हैं।’’ दोनों देशों के गृह मंत्री अखौरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के उद्घाटन के लिए आए थे।

एक अन्य सवाल के जवाब में आलमगीर ने कहा कि बांग्लादेशी सरजमीं पर भारतीय उग्रवादियों का कोई शिविर नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 17, 2013, 18:10

comments powered by Disqus