बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहते: भारत

बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहते: भारत

नई दिल्ली : भारत ने राजनीतिक संकट का सामना कर रहे बांग्लादेश में किसी तरह के ‘दखल’ से इंकार करते हुए मंगलवार को उम्मीद जताई कि बांग्लादेशी जनता आपसी मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से दूर कर लेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में दखल देने का हमारा कोई इरादा नहीं है। परंतु एक मित्रवत पड़ोसी और एक शुभचिंतक के तौर पर हम उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश के लोग और वहां के नेता समाधान निकालेंगे। ऐसा नतीजा निकले जो बांग्लादेश के लोगों की अकांक्षाओं को वास्तविकता का अमलीजामा पहना सके।’ उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में जो कुछ भी होता है, उससे हमारा हित जुड़ा होता है और मुझे पूरा भरोसा है कि बांग्लादेश का भी हित भारत से जुड़ा है।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘ऐसा इसलिए है कि एक तरह से दोनों देशों और जनता की तकदीर एक दूसरे के साथ बहुत नजदीकी से जुड़ी है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 20:46

comments powered by Disqus