हमने चिलमन में आग लगा दी: रेल मंत्री

हमने चिलमन में आग लगा दी: रेल मंत्री

हमने चिलमन में आग लगा दी: रेल मंत्री नई दिल्ली : किराया और मालभाड़ा निर्धारण में पारदर्शिता लाने की पहल के तहत रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने आज पेश अंतरिम रेल बजट में स्वतंत्र रेल शुल्क प्राधिकरण के गठन की घोषणा करते हुए कहा ‘ लगा दो आग चिलमन में, न वो झांके, न हम झांके।

अपने भाषण में उन्होंने कहा, ‘ अब दरों का निर्धारण करना पर्दे के पीछे का कार्य नहीं होगा जहां उपयोगकर्ता गुप्त रूप से ही पता लगा सकते थे कि दूसरी ओर क्या हो रहा है।’ अपनी इस बात को मंत्री ने इस शेर के जरिये रखा, ‘‘ कभी चिलमन में वो झांके, कभी चिलमन में हम झांके, लगा दो आग चिलमन में, न वो झांके न हम झांके।’’ रेल मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने चिलमन में आग लगा दी। एक स्वतंत्र रेल शुल्क प्राधिकरण गठित की जा रही है जो सरकार को किराया और मालभाड़ा निर्धारित करने में सलाह देगा।’

उन्होंने कहा, ‘ रेल शुल्क प्राधिकरण रेलवे की आवश्यक्ताओं पर ही विचार नहीं करेगा बल्कि एक पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सभी हिस्सेदारों को भी शामिल करके एक नयी कीमत निर्धारित करने की व्यवस्था का आरंभ करेगा।’’ रेल मंत्री ने कहा, ‘ इससे किराया और मालभाड़ा अनुपाम को बेहतर बनाने के लिए किराए और माल संरचनाओं को युक्तिसंगत बनाने का दौर आरंभ होगा और धीरे धीरे विभिन्न क्षेत्रों के बीच ‘क्रांस सब्सिडाइजेशन’ को कम किया जा सकेगा।’ मल्लिकार्जुन ने कहा कि रेलवे की वित्तीय स्थिति सुधारने में इससे काफी मदद मिलेगी और राजस्व प्रवाह की अस्थिरता को कम करके स्थिरता लाई जा सकेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 14:47

comments powered by Disqus