Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 13:45

गुडगांव: केन्द्र ने कहा कि उसने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना रैली के दौरान आतंकी हमले की आशंका के बारे में बिहार सरकार को सतर्क किया था ।
शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने कहा है कि हमने पटना रैली के बारे में जानकारी दी थी । अब वह सामान्य या विशेष जानकारी थी, वह अलग बात है । जब कभी भी कोई विशेष जानकारी मिलती है, हम उसे देते हैं लेकिन जब कभी भी ऐसी रैलियां होती हैं, हम कहते हैं कि आपके राज्य में रैली है तो किसी हमले की आशंका हो सकती है । शिन्दे से सवाल किया गया था कि क्या केन्द्र सरकार ने मोदी की रैली पर संभावित आतंकी हमले को लेकर बिहार सरकार को पहले से कोई जानकारी दी थी ।
पटना के गांधी मैदान और उसके आसपास रविवार को श्रृंख्लाबद्ध विस्फोट हुए, जिनमें छह लोगों की मौत हो गयी और 80 से अधिक घायल हुए ।
गृह मंत्री ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 74वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर संवाददाताओं से अलग से कहा, ‘हम यह कहते हुए जानकारी देते हैं कि दो से तीन दिन में हमला हो सकता है या फिर फलां-फलां दिन हमला हो सकता है । हम ऐसा करते रहते हैं । हम विशेष खुफिया जानकारी भी देते हैं । उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने रैलियों को लेकर सभी राज्यों को एलर्ट जारी किया था और राज्य पुलिस बलों से सुरक्षा कडी करने को कहा था ।
शिन्दे का श्रृंख्लाबद्ध विस्फोटों के आलोक में बिहार की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को पटना जाने का कार्यक्रम था लेकिन कल रात कार्यक्रम रद्द कर दिया गया । शिन्दे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बुधवार को दिल्ली आएंगे और दोनों की मुलाकात होगी । वह नीतीश कुमार के साथ बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे ।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री मुझसे कल मिलेंगे । मुझे आज जाना था लेकिन नीतीश कुमार की राजगीर में बैठक है । इसलिए वह पटना में नहीं होंगे इसीलिए मैंने केन्द्रीय गृह सचिव, अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रमुख को आज भेज दिया है । वे वापस आकर मुझे रिपोर्ट करेंगे । बुधवार को मैं नीतीश कुमार से बात करूंगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 12:31