Last Updated: Friday, October 4, 2013, 20:39
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को विश्वास प्रकट किया कि नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में उसकी जीत होगी।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां कहा कि हम चुनाव चाहते हैं और इसके लिए तैयार हैं। हमें पूरा विश्वास है कि देश में माहौल भाजपा के पक्ष में है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में हम सत्ता में लौटेंगे और राजस्थान तथा दिल्ली में मौजूदा सरकारों के खराब प्रदर्शन से नाराज लोग हमें जनादेश देंगे। चुनावी मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जाहिर है, विधानसभा चुनाव में ज्यादातर मुद्दे राज्य के रहेंगे, लकिन राष्ट्रीय मुद्दे भी हावी रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 20:39