Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 14:27

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के विपरीत होने के बावजूद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराएगी। सोनिया ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षण लगातार गलत साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि 2004 में कहा गया था कि कांग्रेस की कहानी समाप्त हो गई, लेकिन कांग्रेस की कहानी शुरू हो गई। इसी तरह 2009 में कहा गया कि हम हार रहे हैं, लेकिन हम जीते। हमने बड़े अंतर से जीत दर्ज कराई। सोनिया ने कहा कि इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे लोग लड़ने के लिए तैयार हैं, हम जीत दर्ज करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 14:27