सीएम (मोदी) से मुलाकात में क्या गलत है: शरद पवार

सीएम (मोदी) से मुलाकात में क्या गलत है: शरद पवार

सीएम (मोदी) से मुलाकात में क्या गलत है: शरद पवारठाणे (महाराष्ट्र) : केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक का हवाला दते हुए शरद पवार कहा कि इसमें क्या गलत है। पवार अप्रत्यक्ष तौर पर हाल में मीडिया की उन खबरों के बारे में कह रहे थे जिसमें कहा गया था कि 17 जनवरी को नयी दिल्ली में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुप्त बैठक की।

राकांपा प्रमुख ने कहा, केंद्रीय कृषि मंत्री के तौर पर मुझ पर देश में खाद्य पैदावार बढाने और खाद्य सुरक्षा कानून के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है और इस कारण से मुझे कई राज्यों का दौरा करना होता है। पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिला। इसी तरह ओडिशा में नवीन पटनायक से, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से और जब अहमदाबाद गया तो नरेंद्र मोदी से मिला।

उन्होंने कहा, हालांकि अचानक एक दिन मोदी से मेरी मुलाकात के बारे में खबर प्रकाशित हुयी। मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात में क्या गलत है? क्या मैं पाकिस्तान या चीन के किसी से मिला। इसमें क्या गलत है? उन्होंने कहा कि ऐसे प्रचार में जरा भी दम नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 09:25

comments powered by Disqus