लोकपाल बिल पर संसद जो भी दे उसे स्वीकार करें: हेगड़े

लोकपाल बिल पर संसद जो भी दे उसे स्वीकार करें: हेगड़े

लोकपाल बिल पर संसद जो भी दे उसे स्वीकार करें: हेगड़े बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि टीम अन्ना को उस लोकपाल विधेयक को स्वीकार कर लेना चाहिए जो ‘संसद अभी पारित करेगी’ और आशा जतायी कि अन्ना हजारे उस पर सहमत हो जाएंगे।

टीम अन्ना के पूर्व सदस्य हेगड़े ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि लोकपाल विधेयक वैसा ना हो जैसा हजारे चाह रहे हैं, जो कि मजबूत भ्रष्टाचार निरोधक उपाय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यद्यपि ‘संसद जो भी दे रही है वह हमें स्वीकार कर लेना चाहिए और यह देखना चाहिए कि यह काम कैसे करता है, और यदि हमें यह पता चलता है कि यह पर्याप्त नहीं है। संस्थान ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहा है तो हम बदलाव लाने की मांग करेंगे।’ हेगड़े ने कहा कि इस विधेयक को पारित होने और एक संस्थान गठित करने का मौका क्यों गंवाएं? एक संस्थान का पूर्ण रूप से गठन अधिक जरूरी है और यह एक आदर्श संस्था लाने की मांग से अधिक महत्वपूर्ण है।

अन्‍ना के इस पर सहमत होने पर संदेह जताते हुए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने इस पर एक कड़ा रुख अपनाया है, मेरी कामना है कि वह करें (सहमत हों)।

First Published: Friday, December 13, 2013, 19:06

comments powered by Disqus