Last Updated: Friday, November 15, 2013, 16:11
नई दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने संप्रग सरकार के सहयोगी दल सपा के एक नेता की उस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल किया है जिसमें कहा गया था कि बचपन में चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी अच्छे प्रधानमंत्री नहीं हो सकते हैं।
स्वामी ने कहा कि वह संप्रग की सहयोगी समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल की ऐसी ‘संभ्रांतवादी’ टिप्पणी की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कहना बहुत ही शर्मनाक है कि चूंकि मोदी का परिवार एक चाय स्टाल चलाता था इसलिए वह (मोदी) भारत के प्रधानमंत्री बनने योग्य नहीं हैं।
ऐसे बयान पर कांग्रेस की खामोशी पर आश्चर्य जताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह का दंभी आचरण उन्हें भारत के पूर्व के सामंती समाज की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, इससे भी हैरत की बात यह है कि ‘समावेशी विकास’ की बात करने वाली कांग्रेस इस पर चुप्पी साधे हुए है। सपा के वरिष्ठ नेता अग्रवाल ने मोदी की यह कह कर आलोचना की थी कि एक चाय बेचने वाला अच्छा प्रधानमंत्री नहीं हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 16:11