Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 14:49
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : महिलाओं के साथ बलात्कार और गैंगरेप की घटनओं के बाद नेताओं और अन्य लोगों की असंवेदनशील बयानबाजियां तो कई बार सामने आई, लेकिन इस बार एक महिला ने खुद इस तरह की वारदातों को लेकर ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है। उधर, अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख आशा मिर्जे ने माफी मांगी है।
महाराष्ट्र महिला आयोग की सदस्य और एनसीपी नेता आशा मिर्जे ने अपने एक विवादास्पद बयान में कहा है कि बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाएं भी जिम्मेदार होती हैं। मिर्जे ने नागपुर में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात कही।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता मिर्जे ने इस बैठक में दिल्ली में दिसंबर, 2012 में एक चलती बस में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ गैंगरेप के लिए भी उसे (निर्भया) को ही जिम्मेदार ठहराया। यही नहीं उन्होंने मुंबई के शक्ति मिल्स परिसर में एक महिला फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप पर भी टिप्पणी की।
मिर्जे ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या निर्भया को 11 बजे रात में अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने जाना जरूरी था? अब शक्ति मिल्स गैंगरेप को ही लीजिए, पीड़िता शाम को छह बजे ऐसी सुनसान जगह पर गई ही क्यों? उन्होंने इसके आगे यह भी कहा कि बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं की पोशाक, उनका व्यवहार और उनका गलत जगहों पर होना भी जिम्मेदार होता है। देश भर में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों और उनकी सुरक्षा को लेकर बहस जारी है, अब मिर्जें के इस बयान को लेकर काफी रोष फैल गया है।
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 12:35