भारत-पाक वार्ता को समर्थन देना जारी रखेंगे: उमर अब्दुल्ला

भारत-पाक वार्ता को समर्थन देना जारी रखेंगे: उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच प्रमुख मुद्दों के समाधान के लिए दोनों देशों की वार्ता को समर्थन देना जारी रखेंगे। उमर ने यहां एक समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा, हमने हमेशा से वार्ता का समर्थन किया है और हमेशा इसका समर्थन करेंगे। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ वार्ता करने का निर्णय देश में उच्चतम स्तर पर लिया जाता है।

उमर ने कहा, वार्ता करने या नहीं करने का निर्णय हमारा (राज्य स्तर का) नहीं होता। यह निर्णय केंद्र में उच्चतम स्तर द्वारा लिया जाता है। हमारे प्रधानमंत्री इस बात का फैसला करेंगे कि वार्ता होनी चाहिए या नहीं और वार्ता किन मुद्दों पर होनी चाहिए। उमर से पुलिस महानिदेशक अशोक प्रसाद के उस कथित बयान पर टिप्पणी करने को कहा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से वार्ता का कोई औचित्य हैं क्योंकि पड़ोसी देश आतंकवाद को लगातार समर्थन दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे डीजीपी के ऐसे किसी बयान के बारे में पता नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 30, 2013, 17:45

comments powered by Disqus