Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 23:16
मुंबई : राकांपा ने आज आरोप लगाया कि भाजपा ने राज ठाकरे नीत मनसे से एक गुपचुप समझौता किया है और पार्टी इस डर से अपने गठजोड़ की घोषणा नहीं कर रही है कि इससे हिंदी भाषी क्षेत्र उत्तर प्रदेश और बिहार में उसे नुकसान हो सकता है।
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि मनसे महाराष्ट्र में भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी नहीं उतार रही है और इस तरह गुप्त समझौता जाहिर होता है। गठजोड़ की घोषणा नहीं गई है क्योंकि मनसे के उत्तर भारतीय विरोधी रूख के चलते इससे उत्तर भारत में भाजपा को नुकसान हो सकता है।
मलिक ने कहा कि यह दुख की बात है कि उद्धव ठाकरे इस गुपचुप समझौते को देख पाने में सक्षम नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 23:16